फिर दहला हल्द्वानी, यहां कांस्टेबल की पत्नी की घर में घुसकर हत्या#murderofwifeofconstable

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी news एसकेटी डॉटकॉम

हल्द्वानी कल रात्रि बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के बेटे पर गोलियां चलाई इस मामले को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल की पत्नी को किसी बदमाश ने सरेआम हत्या कर दी और वह फरार हो गया.

वर्तमान में उधम सिंह नगर के बाज़पुर के बनाखेड़ा चौकी में तैनात शंकर सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह की पत्नी गीता उर्फ खट्टी की मुखानी थाना अंतर्गत उसके घर में घुसकर हत्या कर दी. प्रारंभिक जांच में यह पता चल रहा है कि किसी नुकीलीहथियार से हत्या की है . पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल यह हत्या क्यों हुई इसके बारे में पुलिस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है