गहरी नींद में सो रही थी छोटी बहन, चुपके से आई और बिस्तर में… फेसबुक पर किया पोस्ट, बोली- ‘मैं उसको…’

Ad
ख़बर शेयर करें

america addison brown tried to burn his sister alive in louisville
ब्लैक ब्यूटी बन रैंप पर छाईं सुष्मिता सेन, साधना हेयरकट में…

रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक अत्यंत चौंकाने वाला मामला अमेरिका के लुईविल से सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय युवती पर आरोप है कि उसने अपनी ही बड़ी बहन को गहरी नींद में आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी बहन ने घटना के बाद सोशल मीडिया पोस्ट…

इंटरनेशनल डेस्क। रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक अत्यंत चौंकाने वाला मामला अमेरिका के लुईविल से सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय युवती पर आरोप है कि उसने अपनी ही बड़ी बहन को गहरी नींद में आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी बहन ने घटना के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इस अपराध को कबूल भी किया।

आधी रात को बिस्तर में लगाई आग

1 जून की रात जब ब्रिया ब्राउन अपने घर में सो रही थी उसकी छोटी बहन एडिसन ब्राउन ने चुपके से उसके बिस्तर में आग लगा दी। ब्रिया अचानक आग की लपटें देखकर उठी और किसी तरह खुद को बचाया और घर से बाहर भागी जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस के अनुसार आग से करीब $500 डॉलर का नुकसान हुआ। घटना के समय घर में एक बच्चे समेत तीन और लोग मौजूद थे।

महीनों बाद गिरफ्तारी और खुद का कबूलनामा

घटना के बाद एडिसन वहां से भाग गई थी। महीनों की जांच और तलाश के बाद पुलिस ने आखिरकार 12 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले एडिसन के सोशल मीडिया अकाउंट पर अजीब और बेपरवाह पोस्ट सामने आए थे। उसने लिखा था, “मैंने अपनी बहन के बिस्तर में आग लगाई थी… मैं कल जेल जा रही हूं।” उस पर आगजनी, घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश और चार अन्य खतरनाक अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि एडिसन ने कई लोगों को मैसेज भेजकर जानबूझकर अपनी बहन को मारने की कोशिश करने की बात स्वीकार की थी।

पीड़ित बहन ने किया बचाव

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जानलेवा हमले की शिकार होने के बावजूद बड़ी बहन ब्रिया ब्राउन ने अपनी छोटी बहन का बचाव किया है। उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि एडिसन “बुरी इंसान नहीं है” और वह “मानसिक बीमारी से जूझ रही थी”। ब्रिया ने कहा, “मेरी बहन बहुत दयालु है… मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और उसके लिए लड़ूंगी।”

फिलहाल एडिसन ब्राउन को लुईविल मेट्रो डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन में बंद किया गया है और उसे जमानत नहीं मिली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।