हनी ट्रैप झांसे में फंसा नैनीताल का युवक, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

हनी ट्रैप को लेकर आजकल कई मामले सामने आते जा रहे हैं जिनमें आम जनता के साथ कई राजनीतिक पार्टी के राजनेता तक इस हनी ट्रैप के झांसे में आ गए हैं एक ऐसा ही मामला हनी ट्रैप को लेकर नैनीताल से सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी युवक इस हनी ट्रैप में फस गया जिसके बाद युवती के द्वारा युवक से पहली बार 11 सौ रुपये का भुगतान करने के बाद युवती ने जब और रुपयों की मांग की तो युवक तनाव में आ गया। दोस्त के समझाने बुझाने पर वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल निवासी रोहित ने बताया कि बीते छह माह से वह किसी युवती से फेसबुक मैसेंजर पर बात करता था। बीते माह दोनों में वीडियो चैट भी होने लगी। कुछ दिन पूर्व युवती ने वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद वह पैसों की मांग करने लगी।

Ad
Ad

बदनामी से बचने के लिए उसने युवती को 11 सौ रुपये का भुगतान कर दिया। मगर युवती द्वारा उससे और पैसों की मांग की जा रही है। युवती के फेसबुक में उसके परिवार के साथ ही कई अन्य परिचित भी जुड़े हुए है। युवती उसके स्वजनों को वीडियो भेजने की बात कहकर धमकी दे रही है। जिस कारण वह तनाव में आ गया है। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र साइबर सेल को भेज दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आखिर क्या है यह हनी ट्रैप

हनी ट्रैप इसमें अनजान युवतियों द्वारा अनजान युवकों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की जाती है जिसमें महिलाएं निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल के माध्यम से युवकों को फंसाते हैं और उनकी वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर का रिकॉर्ड करके उन्हें ब्लैकमेल करती हैं जिसमें युवकों से पैसों की मांग की जाती है यदि युवक पैसे देने में असमर्थ होते हैं तो उनको वीडियो कॉल उनकी वायरल करने की धमकी दी जाती है और उन्हें बदनाम किया जाता है जिसकी डर की वजह से कोई भी युवक इन हनी ट्रैप गैंग वालों की डिमांड को किसी भी तरीके से पूरा करने की पूरी कोशिश करता है।