गंगोत्री धाम जा रही यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 40 तीर्थयात्री थे सवार, मौके पर मची चीख-पुकार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



गंगोत्री धाम जा रही यात्रियों से भरी बस सिल्क्यारास्थित वन विभाग बंगले के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची।


हादसा शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिल्क्यारा के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर यमुनोत्री हाईवे पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में 40 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने घायलों को बस से बाहर निकाला।

15 यात्रियों को आई मामूली चोटें
बताया जा रहा है हादसे में बस में बैठे 15 यात्रियों को हल्की चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में बैठे सभी तीर्थयात्री कर्नाटक निवासी बताये जा रहे हैं। बस पलटते ही हाईवे पर जाम लग गया। मशीनों की मदद से बस को मार्ग से हटा दिया गया है। जिसके बाद यातायात सुचारु हुआ।