उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री ने सीएम ऑफिस में उजागर हुए भ्रष्टाचार को लेकर कही ये बात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।यहां पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री कार्यालय के भीतर से उजागर हुए भ्रष्टाचार को इंगित करते हुए कहा कि ,मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के लेटर हेड के माध्यम से एस0 पी0 बागेश्वर को निर्देशित करना सरकार का खड़िया खनन माफियाओं से गहरी सांठ गांठ को दर्शाता है । मुख्यमंत्री के एक जनसंपर्क अधिकारी के लेटर हेड का इस तरह से दुरुपयोग होना कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की नाक के नीचे होने वाले भ्रष्टाचार व सत्ता के दुरुपयोग का सबूत है।यदि इस प्रकार से राज्य सरकार खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त होगी तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इस सरकार की ईमानदारी पर प्रश्नउठना लाजमी है ।यदि इस मामले की गहराई से छानबीन की जाए तो यह भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा मामला है जोकि सीधे-सीधे मुख्यमंत्री स्तर से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है ।जनसंपर्क अधिकारी द्वारा एस0पी0 बागेश्वर को भेजें पत्र की गहराई से जांच होनी चाहिए तथा इसमें संलिप्त लोगों के ऊपर कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।