अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने जारी किया ये आदेश

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के पीआरओ के द्वारा जिस प्रकार से एसपी को जारी किए गए पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे था। इस बड़े कांड के बाद से मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लिया और पीआरओ चंदन सिंह बिष्ट को सस्पेंड किया। वहीं अब मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आंनद वर्धन ने बड़ा आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार सरकार द्वारा अब सीएम दफ्तर में तैनात कोई भी ओएसडी पीआरओ अथवा कॉर्डिनेटर न तो कोई लेटर हेड का इस्तेमाल करेगा न ही सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए पत्र जारी करेगा।

Ad
Ad

बता दें कि सीएम के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट ने लेटर हेड जारी करते हुए बागेश्वर के एसपी को भेजा था और सीज किए गए तीन ट्रकों को छोड़ने को कहा और इसके लिए सीएम के मौखिक निर्देश का हवाला भी दिया। ये लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।ये मुद्दा सदन में भी उठा। कांग्रेस ने सरकार को घेरा और इसके बाद पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को सस्पेंड किया गया और अब शासन द्वारा ये आदेश जारी किया गया है।