एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा स्थित बुद्ध पार्क में एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीनकार्य बहिष्कार कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार बता दें कि एनएचएम संविदा कर्मी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जून में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान होम आइसोलेशन में रहकर संचालित किया था लेकिन एन एच एम कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए एमडी स्तर पर वार्ता करा कर एनएचएम कर्मियों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा जिसके बाद एनएचएम कार्यकारिणी के द्वारा महामारी को देखते व अपनी जिम्मेदारी एवं नैतिक कर्तव्यों का पालन किया और अपने कामों पर लोट गए और अपना आंदोलन वापस ले लिया लेकिन इस दौरान लगातार एनएचएम संगठन पदाधिकारियों के द्वारा शासन प्रशासन के यहां चक्कर काटते हुए दिसंबर तक का महीना आया लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया जिसकी वजह से एनएचएम संविदा कर्मियों के द्वारा एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।बता दे कि नैनीताल जिले में 350 कर्मी है जो कि हड़ताल पर बैठे हुए हैं और हड़ताल पर बैठने का मुख्य कारण इन कर्मियों की 2 सूत्रीय मांग है इस दौरान कर्मियों का कहना है कि सरकार ने यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे।

Ad
Ad

Report by-ankur saxena