पंखुड़ियां एनजीओ द्वारा आयोजित दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ख़बर शेयर करें

आलिया मिस व दीपिका मिसेज कुमाऊ, एक्स डान्स क्रू उत्तराखण्ड बेस्ट डान्सर व निकेतन कुमार वॉयस ऑफ उत्तराखण्ड बने।

Ad
Ad

हल्दूचौड़।आदर्श प्राथमिक पाठशाला हल्दूचौड़ में रविवार को पंखुड़ियॉ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता पंखुड़ियॉ-2022(सीजन-12) में दूसरे दिन देर शाम तक चले मिस एण्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता में आलिया सिदद्की ने जीता मिस कुमाऊ का ताज, जबकि प्रथम रनर अप सौम्या पतलिया व द्धितीय रनर अप-कल्पना यादव बनी।वहीं मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता में दीपिका यादव ने जीता मिसेज कुमाऊ का ताज, जबकि प्रथम रनर अप-रुचिता पालीवाल व द्धितीय रनर अप-प्रीति पांडे बनी।इधर एक्स डान्स क्रू एकेडमी-उत्तराखण्ड बेस्ट डान्सर की विनर बनी, जबकि द इपीक वॉरीयर ने दूसरा, याजदान ने तीसरी, प्राची व आयुष ने चौथा, दीपांशी जोशी ने पॉचवा, अक्षरा जोशी व उदीता ने छठा स्थान प्राप्त किया।निकेतन कुमार बने वॉइस ऑफ उत्तराखण्ड, दिव्यांश तिवारी ने दूसरा, नवल काण्डपाल ने तीसरा, एकता ़ि़त्रपाठी ने चौथा, सृष्टि जोशी ने पॉचवा व श्रीनिका रॉय ने छठा स्थान प्राप्त किया।मिस एण्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता की निर्णायक-शीतल राघवन बिष्ट, इंजा मुश्रिफ व गंगाा राणा थी।उत्तराखण्ड बेस्ट डान्सर प्रतियोगिता के निर्णायक-स्काई गंगवार, राहुल रियांश व मेडी पन्त थे।वॉइस ऑफ उत्तराखण्ड प्रतियोगिता के निर्णायक-कपिल किशोर व पंकज नेगी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता-ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने की, जबकि संचालन-रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट, चन्द्रा नेगी, सोनी मिश्रा, नेहा बिष्ट, मुस्कान बिष्ट, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी व आयुषी तिवारी ने क्रमशः किया।इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दौला, भाजपा नेता हेमन्त नरुला, ग्राम स्वराज मंच(एकल विद्यालय अभियान) प्रदेश प्रभारी दिनेश भारद्धाज ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र का सांस्कृतिक व सामाजिक विकास होता है, और समाज में जाकरुकता आती है, तथा बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।कार्यक्रम के दौरान डाक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी का हल्द्धानी रत्न व युवा ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड से नवाजा गया।यहां पूर्व हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद व कीर्ति खड़का ने अपने मनमोहक गीता से सभी का मनमोह लिया।यहां ब्लाक प्रमुख रुपा देवी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, एडवोकेट राजन सिंह मेहरा, एडवोकेट राजीव बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, प्रमोद बमेटा, कॉस्तुभ चन्दौला, हरेन्द्र असगोला, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, राहुल बिष्ट, विनोद नैनवाल, अक्षय कफलटिया, दीपक रौतेला, प्रकाश तिवारी, दिशु पडियार, पलक शर्मा, हर्षिता बमेटा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।