आबादी वाले वन क्षेत्र में आकर बाघ ने गाय को बनाया निवाला, हड़कंप

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले के रामनगर इलाके से बाघ के आतंक की एक खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते वन प्रभाग रामनगर मे सुबह 9 बजे आबादी वाले इलाके के पास वन क्षेत्र में आकर गाय को बाघ ने निवाला बनाया, जिसकी वजह से बाघ को देखकर बेलगढ़ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।जानकारी अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से लगते हुए वन प्रभाग रामनगर के अपर कोसी क्षेत्र में जंगल से लगते बेलगढ़ चौकी के पास आज सुबह 9 बजे बाघ ने आकर चर रही गाय पर हमला कर दिया।

Ad
Ad

जिसको आसपास के ग्रामीणों द्वारा भी देखा गया।जिसके तुरंत ग्रामीणों ने सूचना वन प्रभाग के रामनगर के अधिकारियों को दी गई वहीं मौके पर पहुंचे वन प्रभाग रामनगर के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे ने कहा कि रामनगर के नए बायपास पूल के पास बेलगढ़ से लगा हुआ क्षेत्र है ।हमारा अपर कोसी बीट के अंतर्गत इसमें सुबह जब स्टाफ गस्त कर रहा था। तो उन्हें क्षेत्र में बाघ के होने की और बाघ द्वारा गाय को मारे जाने की सूचना मिली। वीरेंद्र पांडे ने कहां सूचना पर हमारी गस्तीय टीम मौके पर गयी तो उन्होंने बाघ को वही पर गाय के शव के पास, लेकिन तब तक बाघ गाय को मार चुका था। उन्होंने कहाँ जब स्टाफ द्वारा हमे भी सूचना दी गयी तो हमारे द्वारा भी मौके का 10 बजे निरक्षण किया गया तो वहां पर बाघ द्वारा गाय को मारे जाने के पर्याप्त सबूत थे।वीरेंद्र पांडे ने कहां की जिस व्यक्ति की गांय है।उनको मुआवजा भी देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वॉक पर भी रामनगर और आसपास के क्षेत्र के लोग जाते हैं उनको भी हमने चेतावनी दे दी है। और उस क्षेत्र में ना जाने की हिदायत दी है। साथ ही लगातार वनकर्मियों द्वारा उस क्षेत्र में गश्त की जा रही है।