#fireफैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का बताया जा रहा नुकसान

ख़बर शेयर करें

भगवानपुर के रायपुर में देर रात बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।

Ad
Ad

फैक्ट्री में लगी भीषण आग
घटना सोमवार देर रात करीब दो बजे की है। आग लगते ही कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। फैक्टरी प्रबंधन ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही देहरादून, भगवानपुर, हरिद्वार, लक्सर, रुड़की सहित 10 जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


आग लगने से मचा हड़कंप
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देर रात तीन बजे उन्हें घटना की सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि नारायण इंडस्ट्रीज़ रायपुर इंडस्ट्रीज़ एरिया भगवानपुर में भीषण आग लगी है। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी भगवानपुर और प्रभारी रुड़की के नेतृत्व में अग्निशमन कार्य शुरू किया गया।

haridwar news
घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
आग इतनी भयावह थी के कई लाख लीटर पानी के इस्तेमाल के बाद भी आग पर काबू पाया जाना मुश्किल था। नजदीकी गोदरेज इंडस्ट्रीज़ की तरफ आग को बढ़ता देख फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद तत्परता से आग पर काबू पाया।

आग लगने के कारणों की नहीं हुई पुष्टि
नारायण इंडस्ट्री के एक हिस्से में ही आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाया। जिसमें करीब सात से आठ घंटे का समय लगा। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि इंडस्ट्री के अंदर बल्ब एवं ट्यूबलाइट का काम संचालित था। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।