भिकियासैन -बासोट मार्ग पर दिल्ली से आ रही स्विफ्ट कार खाई में गिरा इतने लोग हुए घायल

ख़बर शेयर करें

भिकियासैन एसकेटी डॉट कॉम

उत्तराखंड में लगातारवाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरे आ रही हैं. ऐसी ही एक खबर भिकियासैन से आरही है. जहाँ एक स्विफ्ट कार के खाई में गिरने से दिल्ली से आ रहे उसमें 4 लोग घायल हो गए.

तहसील मुख्यालय भिकियासैण से लगभग -12 किमी दूर बासोट के पास कमेटपानी में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप घायल हो गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को108 से सीएचसी भिकियासैण पहुँचाया।


सोमवार सुबह तड़केदिल्ली से भिकियासैंण- सिनार आ रही स्विफ्ट कार संख्या-यूके 18-0992 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई।

बासोट के पास हुई दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह स्थानीय लोगों ने जब दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देखा तो पुलिस को सूचित किया । इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर108 से अस्पताल पहुंचाया, जहां कंचन भास्कर ने वाहन मे ही समुचित उपचार दिया।


दुर्घटना में घायल बिशन सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 48 वर्ष ग्राम पोस्ट सिनार, चालक बहादुर सिंह नारायण सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम पोस्ट सिनार, राजेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 38 ग्राम पोस्ट सिनार, जगमोहन सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी जैनल घायल हो गये। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वाहन दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.