प्रदेश सरकार ने 1वर्ष में सिर्फ अपने भ्रस्टाचारी एवं अपराधी नेताओं को बचाने में लगाई ताकत :माहरा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- स्वराज आश्रम में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Ad
Ad

यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, गणेश गोदियाल और सुमित हृदयेश ने

धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर हमला बोला

नेताओं ने कहा एक साल पूरा प्रदेश बदहाल, सिर्फ विपक्ष की आवाज दबाने में लगी रही सरकार

प्रदेश में कोई विकास नहीं हो रहा हैं , केवल भ्रष्टाचार में जुटी हैं सरकार अपने चेहतो को इन मामलों से बचाने का काम कर रही है. अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नहीं हुआ है.

यशपाल आर्य ने कहा की भाजपा ने प्रदेश को अब तक 1लाख करोड़ से अधिक का कर्ज ले लिया है. 2017 तक प्रदेश पर था 35 हजार करोड़ का कर्ज था.

प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो गई , अधिकारी बजट का पैसा खर्च नहीं कर पा रहे हैं.

यशपाल ने कहा कि राहुल गांधी से केंद्र सरकार डर गई है

गलत मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस और

देश का हर कार्यकर्ता है राहुल गांधी के साथ है.

केंद्र सरकार में अगर हिम्मत है तो अडानी समूह की जांच कराए.

राहुल गांधी के साथ मिलकर पूरी लड़ाई लड़ेंगे.

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वराज आश्रम में किन सरकार की सीबीआई और ईडी के खिलाफ सांकेतिक धरना भी दिया पर सूरत में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अब दमनकारी नीतियों पर उतर आई है राहुल गांधी को किसी भी कीमत पर जेल में डालना चाहती है राहुल जिस तरह से मोदी सरकार के खिलाफ उनकी नीतियों का पर्दाफाश कर रहे हैं उससे जनता को समझने लग गई है कि मोदी सरकार सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करते लोगों को घर बुलाना चाहते हैं. करण मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की नीति इतनी खराब है कि यहां सिलेंडर तो महंगे हो रहे हैं लेकिन ब्लेंडर सस्ती हो रही है. उन्होंने कहा कि ईमानदार और पढ़ाई करने वाले बच्चों पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य हा कम सिंह और हरिद्वार के मंडल अध्यक्ष के शामिल होने के बाद भी इन को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. करण महरा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचारी नीतियों के खिलाफ खड़े रहे जिस तरह से हुए संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही है उससे वह दिन दूर नहीं जब इस देश में हिटलर शाही लागू हो जाएगी .

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश पूर्व विधायक संजीव आर्य जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल पूर्व प्रदेश सचिव ललित जोशी,नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा हरि सिंह मेहता सोहेब सिद्दीकी, नीमा भट्ट समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.