मार्च आखिर में बिजली की नई दरें होंगी जारी

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की नई दरों का टैरिफ जारी होने जा रहा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की नई दरों का टैरिफ मार्च के आखिर में जारी होगा। जबकि इससे पहले आयोग ने 23 मार्च को टैरिफ जारी करने की योजना बनाई थी। लेकिन अब इस फैसले को टाल दिया गया है।

नियामक आयोग ने टाला 23 को टैरिफ जारी करने का निर्णय
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों का टैरिफ को 23 मार्च को जारी करने की योजना बनाई थी। लेकिन आयोग ने अब इसे टाल दिया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अब इसे मार्च के आखिर में जारी करेगा।

Ad
Ad


आयोग ने बैठक कर यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएनएल की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर जनसुनवाई के बाद अपनी तैयारी पूरी कर ली है।


मिली जानकारी के मुताबिक सरकार का एक साल पूरा होने के कार्यक्रमों के चलते इसे टाला गया है। हालांकि आयोग ने इसकी पुष्टि नहीं की। अब इसे मार्च आखिर में 30 या 31 को जारी किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आयोग ने 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है।