बेटे ने दिखाई राह तो मां ने कायम की मिसाल, 55 साल की उम्र में 76% के साथ पास की इंटर की परीक्षा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




कहते हैं कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। इंसान चाहे तो किसी भी उम्र में कुछ भी पढ़ सकता है और कुछ भी सीख सकता है। इसे जसपुर की अमरजोत कौर ने साबित कर दिखाया है। अमरजोत को उनके बेटे ने राह दिखाई तो मां ने मिसाल कायम कर दी। अमरजोत ने 55 साल की उम्र में इंटर की परीक्षा पास की है। सिर्फ पास ही नहीं अमरजोत ने 76 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।


उधम सिंह नगर जिले के जसपुर की पंजाबी कॉलोनी की रहने वाली अमरजीत कौर ने 55 साल की उम्र में उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सबसे खास बात ये है कि अमरजोत ने परीक्षा की तैयारी यू-ट्यूब की मदद से की है। इसके साथ ही उनको 12 वीं की परीक्षा देने की राह उनके बेटे ने दिखाई। उनकी इस सफलता से परिजन बेहद ही खुश हैं।

38 साल बाद अमरजोत ने की दोबारा की पढ़ाई
मिली जानकारी के मुताबिक साल 1988 में अमरजोत की शादी हुई थी। 1986 में शादी से दो साल पहले ही अमरजोत ने पढ़ाई छोड़ दी। तब तक उन्होंने केवल मेट्रिक पास किया था। उन्हें पढ़ने का शौक था लेकिन शादी होने के बाद बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी के कारण वो कभी आगे पढ़ ही नहीं पाई। लेकिन सालों बाद उनके बच्चों ने उनके पढ़ने की इस इच्छा को फिर जगाया और उन्हें नई राह दिखाई। बच्चों के प्रेरित करने पर अमरजीत दोबारा पढ़ाई में जुट गईं। 38 साल बाद दोबारा अमरजीत ने पढ़ाई शुरू की और आज ये मुकाम हासिल किया है।

बेटा कराया है यूपीएससी की कोचिंग
बता दें कि अमरजीत कौर का बेटा यूपीएससी की कोचिंग कराता है। जबकि उनकी बेटी ने एमबीए किया है। बेटे के कहने पर ही अमरजोत ने अपने पढ़ाई के सपने को साकार किया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कहा कि मम्मी अब समय है अब अपने सपने पूरे कर लो। जिसके बाद उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की।