टैगोर पब्लिक स्कूल, पांडे नावर, हलद्वानी में समर कैंप का समापन

ख़बर शेयर करें

टैगोर पब्लिक स्कूल, पांडे नावर, हलद्वानी में चले 13 दिवसीय समर कैंप का 31 मई को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। समर कैंप 16 मई से 31 मई तक चला जिसमें शुरुआती तीन दिनों में हिंदुस्तान स्काउट और गाइड की ओर से शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और जीवन कौशल से संबंधित बारीकियां सीखीं।

Ad
Ad

तत्पश्चात‌् विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों ( नृत्य, संगीत, कला, मेंहदी,ऐंपण,फूड बेकिंग,थिएटर, आईटी, स्पोर्ट्स आदि) के माध्यम से कई चीजें सिखाईं। समर कैंप में न केवल विद्यालय के छात्र बल्कि बाहर के छात्रों ने भी भाग लिया। चेयरमैन श्री जगदीश चंद्र पिमोली ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और सीईओ श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए जिससे विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास होता है। प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा ने बताया कि इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास हुआ और उन्होंने नई चीज़ें सीखने का अनुभव किया।