दुःखद पहाड़ सा दर्द -यहाँ बारात की कार खाई मे गिरी,4 की मौत 2गंभीर#accident

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा एसकेटी डॉट com

Ad
Ad

पहाड़ वालों के लिए दुख दर्द भी पहाड़ जैसा ही होता है एक तरफ शादी की खुशियां शुरू ही हुई थी कि अचानक सभी खुशियों पर मानो ग्रहण लग गया हो. खुशी-खुशी बारात में गए लेकिन वापस लौटते वक्त रात में एक कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों मे दो महिलाएं और दो पुरुष हैं. 😘

प्राप्त जानकारी के अनुसार

खबर अल्मोड़े के भैंसियाछाना ब्लाक से है। जहां जमराड़ी बखरिया में एक बरात की कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक बरात काफलीगैर बागेश्वर जिले से बेरीनाग गई थी। आज सुबह वापस लौट रही थी। करीब साढ़े नौ बजे बरातियों से भरी कार यूके18 एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

इस दौरान ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल भेजा। ग्रामीणों के अनुसार मृतकों में दो महिला व दो पुरुष हैं। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी मौके पर हैं। तीन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है