बद्रीनाथ धाम की छत पर चढ़ाई जाएगी चांदी की परत, शासन ने दी इन्हें दी मंजूरी

ख़बर शेयर करें

बद्रीनाथ धाम क स्वरूप जल्द ही और भी ज्यादा भव्य होने वाला है। मंदिर को संवारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी।

Ad
Ad


बद्रीनाथ धाम की छत पर चढ़ेगी चांदी की परत
भगवान बद्री नारायण के धाम बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। शासन ने इसके लिए बद्री-केदार मंदिर समिति को सहमति भी दे दी है। सरकार को बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के लिए एक दानी व्यक्ति ने प्रस्ताव दिया है।

बद्रीनाथ मंदिर को संवारने के लिए मास्टर प्लान का चल रहा काम
बद्रीनाथ के स्वरूप को और भी दिव्य व भव्य बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मंदिर को और ज्यादा संवारने के लिए मास्टर प्लान पर काम चल रहा है।

इस मास्टर प्लान की कुल लागत 425 करोड़ है। इसके साथ ही कई लोग मंदिर को संवारने के लिए चल रहे काम में आर्थिक रूप से मदद देने के लिए आगे आ रहे हैं।

दिल्ली के एक व्यक्ति ने दिया चांदी की परत चढ़ाने का प्रस्ताव
बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के लिए दिल्ली के एक व्यक्ति ने सरकार को प्रस्ताव दिया है। जिसके बाद इस पर धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग ने बद्री-केदार मंदिर समिति को सहमति प्रदान कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीकेटीसी प्रस्ताव देने वाले व्यक्ति से जल्द बातचीत कर इस योजना पर आगे का कार्य कर सकती है। बता दें कि इस से पहले बाबा केदार के धाम केदारनाथ में भी दानी श्रद्धालुओं ने सोने का छत्र चढ़ाया था। जबकि गर्भगृह में भी सोने की 550 छोटी-बड़ी परतें भी चढ़ाई गई थी।