यहां रिटायर्ड आई एफ एस अधिकारी ने इस विधानसभा से ठोकी, अपनी दावेदारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर एक दावेदार और राजनीतिक पार्टी अपनी दावेदारी ठोकने पर लगी पड़ी है और राज्य में कुछ समय बाद आचार संहिता में लगने वाली है जिसको देखते हुए हर कोई अपनी पूरी ताकत आगामी चुनाव में झोंकने के लिए तैयार है इसी क्रम में बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है यहां पर सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थाना और अब अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। बता दें कि सनातन सोनकर ने हरिद्वार के ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सामने इसके लिए साक्षात्कार भी दिया।

Ad
Ad


मीडिया से रुबरु होते हुए सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। वह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की जनता उनका समर्थन करती है। इसी आधार पर उन्होंने टिकट मांगा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर पार्टी उनके टिकट देती है तो वह जीत अवश्य दर्ज करेंगे।