युवा नंदन को मिली ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओ में जोश

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

भिकियासैन एसकेटी डॉट कॉम

युवाओं में खासे लोकप्रिय नंदन रावत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह महारा ने ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है. उनके मनोनयन से क्षेत्र के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है.

नंदन रावत को मनोनयन पत्र जारी करते हुए करण महरा ने अपेक्षा की है कि वह पार्टी की रीति नीतियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती देंगे. पार्टी में युवाओं को जोड़ते हुए उन्हें सरकार के द्वारा जनविरोधी निर्णय के खिलाफ खड़ा करेंगे. नंदन रावत भिकियासैन,बासोट, मीनार, बौली, इंड़ा समेत सभी क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं तथा युवा उनके साथ किसी भी समय खड़े हुए दिखाई देते हैं.

उनके मनोनयन से ब्लॉक प्रमुख चित्रा, पूर्व प्रमुख भगवती रिखाड़ी, रचना रावत, हीरा सिंह रावत, जेपी नेगी, naveen जोशी,दीपक बिष्ट, चन्दन, ललित जमनाल प्रकाश जोशी तथा रोहित नेगी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जताई है.