बारिश ने एक बार फिर बढ़ाई मुश्किलें, रोकी गई हेमकुंड साहिब की यात्रा

ख़बर शेयर करें


मौसम के करवट लेते ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां एर ओर मौसम के बदले रूख से प्रदेश के मैदानी इलाकों में राहत भी मिली है।

Ad
Ad


तो वहीं दूसरी ओर बारिश और बर्फबारी ने चारधाम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चमोली में बर्फबारी और बारिश के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है।

बदले मौसम के कारण रोकी गई हेमकुंड साहिब की यात्रा
मौसम के खराब होने से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। चमोली में बारिश और बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा को घांघरिया में ही रोक दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हेमकुंड साहिब में बीती रात से बारिश हो रही है। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से 1130 यात्री घांघरियां में ही रोके गए हैं।

चारधाम यात्रियों पर भी पड़ रही मौसम की मार
जहां एक ओर मौसम के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है तो वहीं चारधाम यात्रा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी बीती शाम से मौसम खराब है।

सुबह से भी बारिश हो रही है। जिसके चलते तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बद्रीनाथ धाम में भी बारिश हो रही है। लेकिन यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। आज गुरुवार सुबह बारिश के बीच ही तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए।

25 और 26 मई के लिए जारी है येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मौसम के लिए दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 मई को बारिश का ऑरेंज तो 26 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।

इस से पहले बुधवार को भी तेज बारिश हुई थी। 25 और 26 मई को ऊधमसिंह नगर नैनीताल, हरिद्वार और पौड़ी जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।