ब्रेकिंग -गुलदार को जहर देकर मारा इस शिकारी ने, खाल समेत गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा एसकेटी डॉट कॉम

अल्मोड़ा पुलिस ने नई कप्तान के आने के साथ ही तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. दौलाघाट कोसी पुल के पास मुश्किल में आ रहे एक युवक को पुलिस ने आरोप उसके पास गुलदार की खाल और दांत बरामद हुए.

पूछताछ के बाद उसने बताया कि मांस में जहर मिलाकर उसने जंगल में छोड़ दिया जहां पर गुलदार ने उस मांस को खाया तो उसकी मौत हो गई को जिसके बाद उसने उसकी खाल और दांत निकाल लिए

खान को बेचने के लिए वह हल्द्वानी और तराई क्षेत्र में जा रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है अल्मोड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ २/९/३९/४९ब/५०/५१/५७ वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अल्मोड़ा एसएसपी रचिता जुयाल ने पुलिस टीम को इसके लिए नकद ₹8700 का इनाम दिया है

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.