अपने उत्पीड़न से त्रस्त है पीआरडी जवान, बैठक के माध्यम से कर डाली यह मांग(देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

Ad
Ad

पीआरडी के जवानों ने अधिकारियों के उत्पीड़न से त्रस्त होकर गोलापुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों के द्वारा उत्पीड़न रोके जाने की मांग करते हुए कहा कि अधिकारी जवानों को शासनादेश के अनुसार 365 दिन ड्यूटी नहीं दे रहे हैं तथा उन्हें ड्यूटी में ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं जो वर्दी के अनुरूप नहीं है।

मीटिंग के बाद मीडिया के समक्ष अपनी दिक्कतों को रखते पीआरडी अध्यक्ष दिनेश प्रसाद और जवान

विगत दिनों यह मामला उछलने के बाद दो जवानों को अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया था जवानों ने यह मांग की है कि इन सस्पेंड जवानों की जांच किसी दूसरे विभाग से की जाए क्योंकि अपने ही विभाग के अधिकारी उन्हें दोषी ठहरने के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं।

जवानों का कहना है कि उन्हें उनकी वर्दी के अनुरूप ड्यूटी जाए ड्यूटी दी जाए जवानों का यह भी कहना है कि उन्हें युवा कल्याण विभाग से अलग कर उनका विभाग का सृजन अलग से किया जाए तथा शासनादेश के अनुसार ही उन्हें कार्य और ड्यूटी दी जाए।

अधिकारियों द्वारा ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं जैसे कि कुत्ता घूमना, घर में बच्चों के कपड़े धुलवाना , आटा पीसकर लाना समेत कई ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं जो उन्हें प्रशिक्षण के दौरान नहीं बताए गए थे बल्कि अधिकारियों ने ऐसे लोगों को ड्यूटी पर रखा है जिन्होंने कोई प्रशिक्षण नहीं ले रखा है