#Trafficकैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जल्द मिलेगी ट्रैफिक से निजात, बनेगा दो किमी लंबा बाईपास

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिलेगी। यहां पर दो किमी लंबे बाईपास का निर्माण होने जा रहा है।

.
कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जल्द मिलेगी ट्रैफिक से निजात
कुमाऊं के प्रसिद्ध कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं अब ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। कैंची धाम में दो किमी लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर 325 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी। जिस कारण यहां का यातायात सुग हो जाएगा।

बता दें कि बाईपास मार्ग और सुरंग की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद लोनिवि के एनएच खंड ने एलाइनमेंट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। जिसके बाद केंद्र से अनुमोदन मिलने के साथ ही परियोजना की डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

हर साल बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धाम कैंची धाम में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में हर साल स्थापना दिवस के अवसर पर 15 जून को भक्तों की भारी भीड़ आती है। इसके साथ ही धाम में वीकेंड पर भी भीड़ बढ़ जाती है। जिस कारण यहां श्रद्धालुओं को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।

सीएम धामी ने की थी कैंचीधाम बाईपास निर्माण की घोषणा

.
आपको बता दें कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कैंचीधाम बाईपास निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। जिस पर अब काम भी शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाईपास भवाली सेनेटोरियम एचपी बैंड से शुरू होगा और दो किमी बाद फिर रातीघाट में पेट्रोल पंप के पास पुरानी सड़क पर मिल जाएगा।