भारत विभाजन की त्रासदी के स्मृति मे मौन जलूस भगत ने की शिरकत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

मौन जुलूस (विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस) आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमो में आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । 14 अगस्त 1947 की भारत विभाजन की विभीषिका जिन परिवारों को झेलनी पड़ी उनके बलिदान का स्मरण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण पश्चिमी मंडल ने रामलीला मैदान ऊँचापुल से कुसुमखेड़ा चौराहे तक मौन जुलूस निकाल कर विभाजन की विभीषिका का स्मरण कर मजबूरी में किये गए इस अभूतपूर्व मानव विस्थापन की दर्दनाक कहानी को याद किया ।

और मौन जुलूस निकाल कर विभाजन के बाद हुई हिंसा में जान गवाने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी ।

मौन जुलूस में शामिल विधायक बंशीधर भगत ने कहा 14 अगस्त 1947 को धर्म के आधार पर हुए भारत विभाजन के बाद हुई हिंसक घटनाओं का वो अमानवीय अध्याय कभी भुलाया नही जा सकता । इस विभाजन ने लाखों निर्दोषों की जान ली और असंख्यक लोगो को मजबूरन बिस्थापन करने को मजबूर होना पड़ा । उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में आज 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मना कर मौन जुलूस के माध्यम से उन पीड़ित परिवारों को श्रद्धांजलि और विभाजन के इस दर्दनाक निर्णय पर शोक व्यक्त कर रहे हैं ।

मौन जुलूस रामलीला मैदान से होकर कुसुमखेड़ा चौराहे तक पहुचा , जिसमें प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट , प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट , अनुशासन समिति के अध्यक्ष दीपक मेहरा ,मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट ,मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला , ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैडा , सुरेश तिवारी,जिला मंत्री प्रताप बोरा , सरदार प्रताप सिंह नवीन , महामंत्री कमल पांडे , सुरेश गौड़ , विकास भगत ,लाखन निगल्टिया ,रवि कुरिया ,यमुना प्रसाद ,पार्षद प्रकाश पटवाल ,प्रमोद तोलिया , प्रमोद पंत, धीरज पांडे , मनमोहन पांडे , विपिन पांडे, नीमा पाटनी , कल्पना बोरा , लीला भंडारी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय मौजूद थे ।