मेडिकल सेंटर के पीसीआई ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बूस्टर डोज़ की इस संख्या को किया पार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी

Ad
Ad

राजकीय मेडिकल कॉलेज से पीसीआई सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज़ की संख्या एक लाख पार कर लिया. इस रिकॉर्ड के लिए पीसीआई के कर्मचारियों और वैक्सीनेटर के निरंतर प्रयासों यह रिकॉर्ड को छुआ हैं.

डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्यूनिटी मेडिसन राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के तत्वाधान में vaccination सेंटर पी oसी oआईo में आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव मनाया गया.

उक्त vaccination सेंटर की nodal अधिकारी डॉ.साधना अवस्थी,एवं सुपरवाइजर हेम चंद्र तिवारी और टीकाकरण अधिकारी दीपा खोलिया ,ललिता भंडारी,हिना आर्या तथा प्रियंका नेगी कार्य कर रहे हैं.

सिक्योरिटी गार्ड,संबल सिंह नेगी तथा विभाग के समस्त कर्मचारियों का समय समय पर योगदान रहता है डॉ. साधना जी नोडल अधिकारी के अनुसार उक्त सेंटर में 01 लाख से ज्यादा लोगों को corbevax ,covaxin and covishield की 1st, 2nd एवं बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है

जिसमें 12-15 वर्ष तक के बच्चों को corbevax एवं 15- 17 वर्ष तक के बच्चों को covaxin/covishield की प्रथम,द्वितीय तथा 18 वर्ष से ऊपर समस्त जनों को तीनो डोज लगाई जा रही हैं.

बर्तमान में buster डोज लगाने के लिए लगातार लोगों में भारी उत्सुकता है तथा वैक्सीन लगाने वालों की लगातार भीड़ बनी रहती है