बड़ी खबर-यहाँ हुआ हादसा, एक जवान शहीद, दो पायलट की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव (ALH DHRUV) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक मारवाह नदी ले पास का ये हादसा बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर हादसे में एक जवान के शहीद होने की सूचना है। जबकि दो पायलट को गंभीर चोटें आई है।
मुख्य बिंदु
एक जवान शहीद, दो पायलट की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण इलाके में संचार सेवाएं काम नहीं कर रही है। पुलिस और सेना की टीम दूसरे हेलीकॉप्टर से दुर्घटना वाली जगह पर पहुंची। हेलीकॉप्टर का मलबा चिनाब नदी में मिला है। बता दें जख्मी पायलटों को रेस्क्यू करने के बाद हेलीकॉप्टर लैंड होने वाली जगह पर पैदल ले जाना पड़। जहां से इलाज के लिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस वजह से हुआ हादसा
भारतीय सेना का ALH DHRUV हेलीकॉप्टर क्रैश होने की अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा खराब मौसम होने की वजह से बताया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में हेलीकॉप्टर क्रैश की ये कोई पहले घटना नहीं है। इससे पहले भी हवा में उड़ते हुए ताबूतों ने देश के जवानो के प्राण लीले हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें