आदि कैलाश यात्रा का पहला दल रवाना, अलग अलग राज्य के19 श्रद्धालु शामिल

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं मंडल विकास नि (केएमवीएन) की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गई हल्द्वानी के काठगोदा शुरू होने वाली आठ दिव यात्रा का पहला पड़ाव पिथौरागढ़ है। हालांकि हिमालय क्षेत्र में लगात बारिश और हिमपात के यात्रियों के लिए यह य साहस और खूबसूरती से भर होगी।

Ad
Ad


आदि कैलाश यात्रा का पहला दल जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 19 यात्री शामिल हैं। काठगोदाम स्थित कुमा मंडल विकास निगम के गे हाउस में आदि कैलाश यात्रियों का केएमवीए एमडी विनीत तोमर ने अ विभागीय कर्मचारियों साथ भव्य स्वागत किया
जिसके बाद सभी यात्रि को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें प दल में 10 पुरुष और नौ महि शामिल हैं। इसमें गुजरात केरल से दो, उतर प्रदेश और दिल्ली से एक एक श्रद्धा शामिल है।


दिक्कत होने पर यात्रा को सूचित करने की अपील
केएमवीएन के एमडी विन तोमर निवेदन किया यात्रियों से भी किया की यात्रा दौरान उच्च हिमालय क् किसी भी तरह की दिक् हो तो तत्काल इसकी जानकारी यात्रा गाइ दें। बता दें इस बार निगम द्वारा लगभग 34 ग्रुप या पर भेजे जाएंगे।