पेड़-पौधे हमारे जीवन का अमृत :भगवान सहाय, एमबी एजुकेशनल ट्रस्ट ने किया पौधारोपण

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

एमबी एजुकेशनल ट्रस्ट ने सावन और वर्षा ऋतु के मौके पर लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड हल्द्वानी में पौधा रोपण किया कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी सहभागिता की. ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान सहाय अग्रवाल ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में अमृत का कार्य करते हैं जहां यह हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं वही कार्बन डाइऑक्साइड जैसी विषैली गैस का असर काफी हद तक कम कर देते हैं जिससे मनुष्य को इन विषैली गैसों से राहत मिलती हैl

एजुकेशनल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश कुमार गुप्ता और सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से पेड़ पौधे हर साल लगाए जा रहे उनका उस अनुपात में बचाओ नहीं हो रहा है जिससे पेड़ पौधों की संख्या लगातार कम होने से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है.

इस मौके पर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को पौधों के मनुष्य के लिए उपयोगी होने की बातें बताएं जहां इनसे मनुष्य विभिन्न प्रकार के लाभ ले रहा है वहीं इनके दोहन को भी रोकना जरूरी है ताकि धरती मे पड़ने वाली गर्मी से बचाया जा सके. उन्होंने छात्रों से संकल्प लिया कि वह हर वर्ष कम से कम 2 पौधों का रोपण करेंगे इसके साथ ही उनकी बड़े होने तक देखभाल भी करेंगे.

पौधारोपण के दौरान मुख्य रूप से प्रबंधक लक्ष्मी शिशु मंदिर राजीव कुमार अग्रवाल, उपसचिव एमबी एजुकेशनल ट्रस्ट पीयूष गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल सदस्य एमबी एजुकेशनल ट्रस्ट शामिल रहे. लक्ष्मी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया