मृतक छात्रा अंजली की मां अस्पताल में भर्ती, बार-बार हो रही है बेहोश

Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

केवीएम स्कूल के टूर के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान गवाने वाली अंजली रावत की मां की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी है बार-बार बेहोशी आने के चलते उसे कालाढूंगी रोड के मुखानी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार उन्हें बार-बार बेहोशी के दौरे पर रहे हैं साथ ही उनके स्वास्थ्य में गिरावट भी देखी गई है विगत विगत 14 नवंबर को केवीएम स्कूल के द्वारा एक टूर बरेली के फन सिटी पार्क में भेजा था ।

जिस में संदिग्ध परिस्थितियों में अंजली की मृत्यु हो गई थी तथा स्कूल प्रबंधन ने बड़ी चालाकी के साथ उसे एक प्राइवेट एंबुलेंस में रखकर उसके घर पहुंचा दिया मां का व्रत होने की वजह से वैसे ही वह पूजा में थी इसी दौरान जब यह खबर किसी के द्वारा उसे लगी तो उसी सदमे की वजह से बेहोशी की दौरे आ रहे हैं ।

फिलहाल उनका स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है उन्हें मुखानी स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है परिजनों का स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उसने पैसे के दम पर किस तरह से वहां के निजी अस्पताल से बिना पुलिस को सूचना दिए उसे छात्रा का मृतक शरीर उसके घर भिजवा दिया।

लोगों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि इस तरह से सीधे घर भिजवाया जाना उसकी मां को सदमे का कारण बन गया है पुलिस की जांच में भी अब सामने आएगा कि किस तरह से बिना अस्पताल में डिस्चार्ज की तथा डेथ पेपर के बिना उसे कैसे वहां से हल्द्वानी रवाना कर दिया गया।

कुल मिलाकर स्कूल प्रबंधन ने पहुंच और पैसे की बल पर यह सारा कार्य किया जिससे उसकी मां सदमे में है तथा उसके पिता ने जब स्कूल प्रबंधन से बात की थी कि उसकी पहुंचने से पहले मृतक बेटी का शव ना उठाया जाए लेकिन स्कूल प्रबंधन में चलाकी दिखाते हुए उसके शव को को वहां से हलद्वानी भिजवा दिया।