आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के कई जनपदों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में ना जाने की अपील की है। इसके अलावा अन्य जनपदों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Ad
Ad

इन जनपदों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इन जनपदों में कई जगह गर्जन के साथ-साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

सीएम धामी ने की पर्यटकों से ये अपील
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें सीएम धामी खुद ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सभी परिस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।