खनन विभाग की अवैध खनन पर टेडी नजर, बड़ी कार्यवाही से कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

नैनीताल जिले के कालाढूंगी तहसील अंतर्गत खेतों में किए जा रहे अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड मशीन और दो जेसीबी को सीज कर ₹400000 का जुर्माना ठोक दिया। खनन विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तहसील कालाढूंगी के सेमल चौड़ क्षेत्र में यह कार्रवाई की है।

जिले में अवैध खनन पर खनन विभाग द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है

अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत ग्राम सैमलचौड़ क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खा ता संख्या 60 के खसरा नंबर 231 में अवैध खनन करते हुए, पोकलैंड मशीन को सील किया गया है।
साथ ही दो डंपरों को भी खनन विभाग ने सील कर दिया है, अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जांच में अवैध खनन और भंडारण पाया गया, जिसके अंतर्गत संबंधित धारा के अंतर्गत ₹400000 का जुर्माना भू-स्वामी के ऊपर लगाया गया है, इस दौरान एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोली, तहसीलदार कालाढूंगी समेत राजस्व और खनन विभाग की टीम मौजूद रही

कॉम