Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने दो सीटों पर अब तक नहीं उतारे उम्मीदवार, आज होगी घोषणा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



पांच लोकसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब भाजपा नामांकन की तैयारियां कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीटों पर अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। आज कांग्रेस दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।


आज कांग्रेस दो सीटों पर प्रत्याशियों की करेगी घोषणा
कांग्रेस आज नैनीताल और हरिद्वार सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। जहां एक ओर बीजेपी के प्रत्याशियों ने नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट और हरिद्वार सीट पर प्रचार भी शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों के लिए ही माथापच्चीसी कर रही है।

नैनीताल सीट से ये हो सकते हैं उम्मीदवार
नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट की बात करें तो इस सीट पर यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत, प्रकाश जोशी टिकट की लाइन में है। नैनीताल सीट से महेंद्र पाल को टिकट का सबसे पक्का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इस सीट से यशपाल आर्य को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है। हांलाकि यशपाल चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं है।

हरिद्वार से उम्मीदार हो सकते हैं ये
कांग्रेस में हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं तेज हैं। हांलाकि को अपने वेचे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे हैं। इसके साथ ही हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भी पार्टी मैदान में उतार सकती है।