कुमाऊं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा आज परीक्षा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा सितंबर में होने वाली परीक्षाएं की जानकारी दी गई है बता दें कि कुमाऊं विवि की स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 10 सितंबर से होंगी। विवि मुख्यालय में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि पूर्व में एक सितंबर से प्रस्तावित विवि की मुख्य परीक्षाएं अब 10 सितंबर से होंगी। परीक्षा कार्यक्रम आज सितंबर को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Ad
Ad

इसके अलावा, विवि की वार्षिक पद्धति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं चार अक्तूबर से होंगी। कोरोना संक्रमण के चलते विलंब से चल रहे शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए परीक्षाएं अलग से आयोजित नहीं की जाएंगी। संबंधित परीक्षाफल विवि की ओर से तय मानकों के आधार पर घोषित किया जाएगा। किसी नियामक संस्थाओं के नियमों से संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में विवि की ओर से निर्धारित उपरोक्त नियम लागू नहीं होंगे।विवि के परिसर और संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र को लेकर कक्षाएं भी 10 सितंबर से ही शुरू की जाएंगी। इधर, जल्द परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों ने विवि के फैसले का स्वागत किया है। छात्रों ने कहा कि प्रॉक्टर बोर्ड ने छात्र हित को देखते हुए दो दिन का आश्वासन दिया था। इसके बाद उन्होंने 10 सितंबर से परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है।