हत्यारे की लालची नीयत से गईं ममता की जान!आज 3 बजे पुलिस करेगी खुलासा #murderofconstable ‘wife


haldwani एसकेटी डॉट कॉम
पुलिस आज मुखानी थाने के सामने इमली धडे स्थित पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या का खुलासा करेगी
. सूत्र बता रहे हैं कि लालच के चलते कुछ हत्यारे ममता पर अपना भेद खुलने के डर से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसे बचाने के लिए मोनिका ने अपने हाथ आगे किए जिससे उसके हाथ की हड्डी भी टूट गई.
पुलिस आज कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में हत्याकांड का खुलासा करेगी. ममता उस हत्यारे को जानती थी आप नाराज न खुले इसीलिए उसने उसे जान से मार दिया ऐसा सूत्र बता रहे हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें