नैनीताल के होटल में मारी गई महिला का हत्यारा इमरान पुलिस की गिरफ्त में, आज होगा खुलासा
नैनीताल एसकेटी डॉटकॉम
नैनीताल के मल्लीताल स्थित एक होटल में स्वतंत्रता दिवस की रात्रि को अर्ध नग्न अवस्था में मृत पाई गई महिला के हत्यारे की शिनाख्त ऋषभ नहीं बल्कि इमरान के रूप में होने के बाद यह मर्डर ने नया मोड़ ले लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मृत महिला दीक्षा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जब यह पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है तो पुलिस का फोकस आए युवक ऋषभ उर्फ इमरान पर पर केंद्रित हो गया। बताया जा रहा है की पुलिस ने उसे पश्चिमी यूपी से दबोच लिया है संभवत आज पुलिस इसका खुलासा करेगी ।
जानकारी के अनुसार इमरान के साथ यह महिला विगत 2 साल से लिव इन रिलेशन में रहती थी। उसकी छाती पर भी इमरान खुदा हुआ था।
यह युवक दीक्षा की लाई i20 कार को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद वह दिल्ली पहुंचा जहां उसने दीक्षा की लड़की से उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा लड़की ने पासवर्ड बता दिया जिसके बाद उसने दीक्षा फोन की सारी मेमोरी डिलीट कर दी।
इमरान के द्वारा दीक्षा को जंग से मौत के घाट उतारा गया और उससे पहले उसका शंकर शारीरिक शोषण किया गया ऐसे लोग दूसरे नजरिए से भी देख रहे हैं
नैनीताल पुलिस इस मामले में आज दोपहर के बाद प्रेस वार्ता कर सकती है और इमरान और दीक्षा के बीच हुए हैं अब तक के घटनाक्रम को प्रेस के सामने रख सकती है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


राष्ट्रपति की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को दिव्य भव्य बनाने को लेकर लेकर राज्यपाल का अधिकारियों के साथ मंथन