चार धाम मंदिर में शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ -#mahadev# char dham देवाधिदेव महादेव के दरबार में किसी भी तरह का बैर,ईर्ष्या तथा राग द्वेष का स्थान ही नहीं : महंत रमेश दास

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

देवादिदेव शिव की दरबार में एक दूसरे से बैर ईर्ष्या  तथा राग द्वेष का कोई अर्थ नहीं रहता है बल्कि शिव की कृपा से ही पूरा यह चराचर संसार चलता है यह बात चार धाम मंदिर गुजरौड़ा में 11 दिवसीय महाशिवपुराण कथा की कलश यात्रा के बाद भक्ति भाव से लिप्त समागम में ब्यास श्री श्री 1008 श्री रमेश दास जी ने कहीं.

उन्होंने कहा कि इस कथा शुरू से पूरी समाज की बुराइयां दूर हो जाती है. कथा क्या आज पहला दिन होने से कलश यात्रा निकाली गई तथा प्रतिदिन यह कथा 2:00 बजे से प्रारंभ होकर 5:00 बजे तक चलेगी उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा कथा में मंदिर समिति के अध्यक्ष जमन सिंह   निगाल्टीया ने बताया के लिए पूरी व्यवस्थाएं हो गई हैं तथा सभी क्षेत्रवासी इस कथा का श्रवण कर अपने जीवन को पुण्य का भागी बनानेगे .

कलश यात्रा

सामाजिक क्षेत्र में समर्पित रहने वाले चार धाम मंदिर  के समर्पित रहने वाले नीरज तिवारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि देवाधिदेव शिव की कथा का यहां पर आयोजन किया जा रहा है उन्होंने व्यासपीठ की ओर से कहां की कथा के लिए जो भी आदेश होगा उसका दिल की गहराइयों से पालन किया जाएगा.

यजमान की भूमिका निभा रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद बोरा पूजा ने सप्तनीक पूजा अर्चना की और उसके बाद तारकेश्वर मंदिर गांधी आश्रम से यह कलश यात्रा आयोजन स्थल चार धाम मंदिर पर पहुंची इस दौरान क्षेत्र की सभी महिलाएं कलश यात्रा में भागीदारी करती हुई दिखाई दी

मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रवि कुरिया ने कहा कि ईश्वर की कृपा से यह कथा आयोजित की जा रही है तथा इस कथा के आयोजन से क्षेत्रवासियों को पुण्य प्राप्त होगा कलश यात्रा के दौरान  बेरी पड़ाव स्थितअष्टभुजा सिद्ध मंदिर के संस्थापक  सोमेश यति महाराज भी पधारे हुए हैं.

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.