भाजपा से विकास की उम्मीद बेमानी, कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जनता के लिए आशा की किरण : किरौला (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जनता के लिए अब नई उम्मीद की किरण बनकर आ रही है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के नेता संजय किरौला ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर लोगों के साथ बेईमानी की है। धार्मिक एवं भाई चारे के नारे उठा कर चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी से विकास की उम्मीद करना बेमानी है।

नैनीताल जिले समेत पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत खस्ता है पर्वतीय क्षेत्रों में कई दिनों तक यातायात बाधित रहता है मैदानी क्षेत्रों में सड़कों में इतने बड़े गड्ढे हैं की लोग बार-बार चोटिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाली जारही परिवर्तन यात्रा के पहले चरण में खटीमा के शहीद स्थल से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शुरू होने वाली यह यात्रा 14 विधानसभाओं का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनेगी।

किरौला ने कहा कि कांग्रेस की इस यात्रा से जनता में एक उम्मीद जगी है कि विकास करने वाली पार्टी कांग्रेस सत्ता में आएगी तो पिछले 5 सालों से बंद पड़े विकास को फिर शुरू करेगी ।

हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश जोशी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत चारों कार्यकारी अध्यक्ष इस रैली में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ चलेंगे।

किरौला ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा की तैयारी बैठक आज शाम 4:00 बजे स्वराज आश्रम में होगी इसके अलावा नैनीताल जिले के प्रभारी एवं थराली के पूर्व विधायक जीतराम 27 अगस्त को कालाढूंगी में कार्यकर्ताओं की एक और बैठक लेंगे तथा 5 सितंबर को कालाढूंगी के रामलीला मैदान में होने वाली जन परिवर्तन रैली के विशेष कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे। आगामी 5 सितंबर को यह यात्रा हल्द्वानी से शुरू होकर कालाढूंगी रामलीला मैदान पर पहुंचेगी यहां विशाल सभा के बाद यह राम नगर होते हुए अपने आगे के गंतव्य की ओर बढ़ेगी ।

पभाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास का नहीं बल्कि वह सामाजिक विद्वेष हिंदू मुस्लिम के मामलों को उछाल कर सत्ता हासिल कर अपना उल्लू सीधा करती है। उनके साथ हमारे प्रतिनिधि की बातचीत का वीडियो हम आपको यहां दिखा रहे हैं।