कांग्रेस ने प्रियदर्शिनी की शहादत को किया याद, बीर नारियों,पिताओं एवम सेना के जाबाजो को दिया सम्मान
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
हल्द्वान- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस तथा उनके अभूतपूर्व साहस के परिणामस्वरूप बांग्लादेश निर्माण के ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ को कालाढूंगी बिधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों द्वारा प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।
संकल्प बैंकट हॉल पीलीकोठी में कांग्रेस नेताा एवं पूर्व्व ब्ला भोला भट्ट के संयोजन मैंैं आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी व लौहपुरूष सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चाप देश की सेवा में शहीद सैनिकों के परिजनों तथा सेवानिवृत्त सैनिकों का माल्यार्पण तथा शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश नैनवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी बिधानसभा के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।तथा
देश सेवा में शहीद के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया जो निम्न प्रकार से हैं-
बीना अधिकारी पत्नी शहीद जयपाल सिंह अधिकारी, मीना जोशी जी पत्नी शहीद मोहन चंद्र जोशी, बिद्या कर्नाटक पत्नी शहीद सतीश चंद्र कर्नाटक,श्रीमती गीतांजलि बमेठा पत्नी शहीद सुधीर बमेठा
श्री मुकेश परगाईं भाई शहीद योगेश परगाईं,श्री एम.सी.पांडे जी पिता शहीद मेजर कमलेश पांडे,श्री जीवानंद जी शहीद भूपाल सिंह,श्री मोहन लाल शाह,शहीद धर्मेद्र कुमार साह पैराकमांडो,खीमानंद बधानी पिता मदन मोहन बधानी को सम्मानित किया गया।K
तथा सेवानिवृत्त सैनिकों में-
श्री बद्री दत्त भट्ट रिटायर सुबेदार मेजर,,श्री भाष्कर दत्त भट्ट रिटायर सुबेदार मेजर,कर्नल बीएस मेहरा,हवलदार राजेंद्र सिंह फर्तियाल,पूरन सिह अधिकारी,कैप्टन चंद्रशेखर जोशी
ऑर्डीनरी कैप्टन जगदीश मेहरा,प्रताप बर्गली आसाम राईफल
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने आयरन लेडी के रूप में देश ही नहीं बल्कि विश्व में भारत की सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में ख्याति प्राप्त की जिसका प्रमुख उदाहरण अलग बांग्लादेश निर्माण के रूप में है।तथा प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस पर हमें दोनों महान विभूतियों के जीवन से सीख लेनी चाहिये।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी भोला भट्ट ने कहा कि आज का दिन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की शहादत व सरदार पटेल जी की जयंती के रूप में मनाया जा रहा है तथा यह दिन हमारे लिये अत्यंत गौरवशाली है तथा बांग्लादेश विजय की 50वीं वर्षगांठ पर हमें आज देश सेवा में समर्पित पूर्व सैनिको व मातृभूमि की रक्षा में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं,जिसके फलस्वरूप हम सभी कांग्रेजनों को अत्यंत गर्व हो रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल,संजय किरौला,दीप सती,विजय सिजवाली,तारा नेगी,हर्षवर्धन पांडे, खजान पांडे,पूरन खनी,नीरज तिवारी,जया कर्नाटक,विशाल भोजक, राधा चौधरी, विजय लक्ष्मी खड़का,दिनेश बधानी,महेश कांडपाल,श्याम सिंह बिष्ट,सुरेंद्र बिष्ट,कानू बिष्ट,दीवान मेहरा,गोविंद बिष्ट, मदन बधानी,हिमांशू जोशी,किरन मेहरा, संतोष पांडे,टीकम दरम्वाल,देवेंद्र बिष्ट,मन्नू सनवाल,सुमन लटवाल,गोपाल बिष्ट,मनोज बिष्ट,जगदीश कुल्याल,निक्की दुर्गापाल,ईश्वर गौनिया,अनिल कुमार,जोगेंद्र सिंह,मनोहर आर्य, मदन क्वीरा,उमेश बिनवाल,दीपक बिष्ट,महेश जोशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें