पेयजल कनेक्शन की मांग की युवा नेता हिरदेश ने, दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

दमुआ ढुंगा क्षेत्र के वार्ड 35 36 37 में पेयजल की दिक्कत को देखते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरीश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जल संस्थान पर प्रदर्शन करते हुए निशुल्क पेयजल कनेक्शन देने की मांग की । हिरदेश ने कहा कि आज युवा काँग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव । हृदयेश कुमार आर्य ने कहा कि गमन हुआ क्षेत्र में गरीब लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है सरकार अपनी योजनाओं का लाभ आम लोगों को दे । गरीब और निर्बल वर्ग के लोगों को सरकार पेयजल कनेक्शन देने में लापरवाही तथा भेदभाव बरत रही है।

उनके नेतृत्व में वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत,अल्का आर्य,हरीश आर्य,पूर्व उपाध्यक्ष सौरव कुमार,युवा काँग्रेस विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी,सिद्धांत जोशी,रोहित मौर्या,सुजल सचिन,अजय मिश्रा,सौरव कुमार,वीर बिष्ट,शिवम शर्मा,परवेज अंसारी,गौरव पाठक समेत तमाम युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अधिशासी अभियंता जल संस्थान को वार्ड 37,36,35 में निःशुल्क पेयजल कनेक्शन दिए जाने को ज्ञापन सौंपा।।

इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर राज्य सरकार को जमकर कोसा।गरीब परिवारों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा।युवा काँग्रेस हमेशा आमजन के साथ खड़ीहै।