डालर के मुकाबले रुपए की ऐतिहासिक गिरावट, बाजार भी धड़ाम
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार (13 June) को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। वहीं डालर के मुकाबले रुपए में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) जहां 1200 अंक टूटकर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) 380 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 1315 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी 15,833 के स्तर पर आ गया है।
वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की कमजोरी के साथ 78.12 रुपये के स्तर पर खुला। आज पहली बार रुपया कमजोर होकर 78 रुपये के स्तर को पार कर गया है। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 77.83 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें