मिर्ची डालकर लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, तलाश जारी

ख़बर शेयर करें

एक दिन पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया की शिमला बाइपास शाखा के बाहर हुई लूट मामले में अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है। यहां एक व्यक्ति की आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपये की लूट लिए थे, लेकिन लोगों के पीछा करने के बाद आरोपी बैग में से कुछ रुपये लेकर फरार हो गया था। पुलिस की कई टीमें रात भर सर्च अभियान व सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर लगी रहीं। लेकिन, कुछ पता नहीं लगा पाई।

Ad
Ad


पुलिस को अब तक ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है, जिससे पुलिस आरोपित के नजदीक पहुंच सके। लूट की घटना के बाद पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपित को पकड़ने में लगी हुईं थीं। कुछ टीमें आरोपित के भागने वाले रूट पर सर्च कर रहीं थीं तो कुछ टीमें आरोपित के आने व भागने वाले रूट पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही थीं। पुलिस की मानें तो आरोपित आने वाले रूट पर तो दिख रहा है।


लेकिन, भागने वाले रूट पर कुछ ही दूरी तक उसकी फुटेज मिली और इसके बाद फुटेज नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपित चंद्रबनी के रास्ते से पैदल ही फरार हुआ है। गुरुवार शाम को बैंक से रुपये निकालकर ला रहे राधा कृष्ण नैनवाल व उनके पिता की आंखों में मिर्च डालकर रुपये लूटकर आरोपित फरार हो गया था।


आसपास के व्यक्तियों ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया, जहां वह सात लाख रुपये छोड़कर तीन लाख रुपये फरार हो गया। पुलिस सारी रात आरोपित की तलाश में जुटी रही, लेकिन अभी तक आरोपित के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।