इंजीनियरिंग के जनक विश्वेशरैया किए गए याद अभियंताओं ने श्रद्धांजलि देने के बाद किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी स्थिति डॉट कॉम इंजीनियरिंग के जनक इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर संघ के तत्वाधान में बद्रीपुरा स्थित कार्यालय मैं विश्वेश्वरैया के विचारों को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की गई उन पर इस अवसर पर इंजीनियरों ने उनके द्वारा स्थापित किए गए इंजीनियरिंग के मापदंडों कि आज अधिक आवश्यकता बताई। इसके बाद इंजीनियरों ने देश अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर लगभग 2 दर्जन से अधिक यूनिट रक्तदान किया

Ad
Ad

सर पर इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के अलावा डिप्लोमा इंजीनियर के प्रणेता इंजीनियर राम किशोर दत्त की पुण्यतिथि पर भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। दोनों महानुभाव के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया पूना की सिंचाई व्यवस्था ,शंकर सिध सिंचाई योजना, कृष्णा सागर तथा विश्व श्रेया नहर इंजीनियरिंग के मील के पत्थर हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता घटक संघ लोनिवि के ई0 पी एस बिष्ट ने की। इस अवसर पर मंडलीय महामंत्री घटक लोक निर्माण विभाग इंजीनियर विनोद चंद्रसनवाल, जल निगम के इंजीनियर यू एस रावत, जनपद सचिव सुभाष जोशी, इंजीनियर पंकज उपाध्याय इंजीनियर अंकित बोरा इंजीनियर कैलाश बिष्ट ,इंजीनियर विवेक जोशी इंजीनियर विवेक कुमार कथा इंजीनियर रोहित जोशी कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव इंजीनियर गणेश रौतेला द्वारा किया गया ।