वन अधिकार अधिनियम लागू हो :जोशी, एक दिवसीय धरना कल
हल्द्वानी/भवाली एसकेटी डॉटकॉम
वन पंचायतों को वन अधिकार अधिनियम के तहत लिए जाने की मांग को लेकर वन सरपंचों ने सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है सरपंच सरकार को इस संबंध में पूर्व में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक 1 पंचायतों को किसी भी तरह की सुविधा देने से कतरा रही है ।
वन सरपंच संगठन अल्मोड़ा के अध्यक्ष गणेश जोशी ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम लागू करने से सभी वन पंचायतों को इसके निहित किया जा सकेगा जिसके बाद किसी भी प्रकार की वन क्षति पूर्ति बिना वन पंचायत के अनुमति के बिना नहीं हो सकेगा।
इस मांग को लेकर पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में वन सरपंच संगठन सरकार को ज्ञापन सौंपेगा। इसके बाद भी अगर सरकार की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वन सरपंच संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इस संबंध में भवाली में 1 पंचायत सरपंचों की एक बैठक हुई जिसमें एक स्वर से सभी जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देने तथा धरना आयोजित करने पर सहमति बनी जिस के क्रम में 18 दिसंबर को सभी जिला सरपंच संगठन के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें