जानिए कुमाऊं के लोक गायक ने किस राजनीतिक पार्टी का थामा दामन, पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें


आज भाजपा में निर्दलीय विधायक ने भाजपा का दामन थााम कर अचानक ही सबको चौंका दिया वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि कुमांऊ के लोकगायक बिशन हरियाला भी राजनीति के मैदान में उतर आए हैं। बता दें कि आज बुधवार को लोकगायक बिशन हरियाला ने उत्तराखंड क्रान्ति दल का दामन थाम लिया है और चर्चाएं तेज हो गई है कि बिशन हरियाला रानीखेत से चुनाव लड़ सकते हैं।आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। आज जहां धनोल्टी से निर्दलीय विधायक ने भाजपा का दामन थामा और सबको चौंका दिया तो वहीं आज लोकगायक ने यूकेडी का हाथ थाम लिया है जिससे सरगर्मियां तेज हो गई है।

Ad
Ad

बड़ी पार्टिया हो या छोटे दल, सभी अब आज कल जमीन पर आ गए हैं। जनता से मिल रहे हैं, उनकी समस्याएं जान रहे हैं और करें भी क्यों ना आखिर 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक जो है।बता दें कि कुमांऊ क्षेत्र की राजनीति में हलचल देखने को मिलने लगी है। कुमांऊ के सुप्रसिद्ध लोक गायक बिशन हरियाला भी राजनीति में उतर गए हैं। उन्होंने आज ही उत्तराखंड क्रान्ति दिल का दामन थाम लिया है। बता दें कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गायक बिशन हरियाला इस बार रानीखेत से उमीदवार के रूप में दावेदार माने जा रहे हैं।