निगम की पहली बैठक शुरू ,जल भराव से निजात के लिए कमर कसे :गजराज

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

Ad

हल्द्वानी नगर निगम की पहली बैठक आज शुरू हुई बैठक में पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा पहली बैठक में पार्षद समय पर पहुंच गए। बैठक की अध्यक्षता मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने की। निगम की बैठक में 29 प्रस्ताव रखे जाने हैं

आने वाली गर्मियों को देखते हुए मेयर गजराज ने कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई तक शहर की सभी नालियों की सफाई की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी और स्वयं वह भी सभी नालियों का निरीक्षण करेंगे ।

बरसात शुरू होने से पहले से भी नालियों को साफ किया जाएगा जिससे जल भराव से निजात मिलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 15 जून से बरसात शुरू हो जाती है नालियां अगर साफ रहेंगी तो निश्चित रूप से शहर के कई इलाके जो जल भराव हो जाता हैं उससे लोगों को निजात मिलेगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई अन्य है मसले हैं जिनमें बजट की कमी है इसके लिए निगम की आग को बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव पास किए जाएंगे।

सबसे बड़ी बात निगम ने इस बार बैठक शुरू से पहले मीडिया को फौटो सेशन के बुलाया जिसके बाद मीडिया को बाहर कर दरबाजो पर कुंडी लगा दी।

कई लोगो ने इस कदम की सराहना की। वह इस लिए कि पिछली बैठकों मे बैठक के बीच में कुछ सोशल मीडिया कर्मियों बैठक के बीच में ही पार्षदों के सवालों पर सीधे मेयर से सवाल पूछना शुरू कर दिया। जिससे सदन मे कुछ व्यवधान भी हुआ था।

इस मौके पर नगरायुक्त ऋचा सिंह सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, समेत पार्षद गण मौजूद रहे।