हापुर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग 8 की मौत सीएम योगी ने दिए यह आदेश
हापुड़ एसकेटी डॉट कॉम
हापुड के धौलाना स्थित पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में कार्य कर रहे 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के पटाखा मिश्रण विभाग में यह आग लगी है। आग लगने से कई अन्य लोगों की गंभीर स्थिति होने की वजह से मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उनके दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ सीएम योगी ने जनपद हापुड़ स्थित एक फैक्टरी में ब्वॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
हापुड़ आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें