उत्तराखंड में अदा हुई ईद की नमाज, उत्साह से मनाया ईद उल फितर का त्यौहार
आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के भी अलग-अलग शहरों में ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की खुशहाली, तरक्की, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी गई।
नमाज अदा करने के बाद छोटे से बड़े सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। चकराता रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के लिए सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हुई। ईदगाह परिसर में भीड़ को देखते हुए बाहर सड़कों पर भी नमाज अदा की गई।
वहीं लक्सर में भी ईद उल फितर के त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। बता दें आज सुबह 9 बजे लक्सर के बसेड़ी गांव की ईदगाह में आसपास के क्षेत्रो के दर्जनों भर गांव से आए लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की।
ईद उल फितर की नमाज मुफ्ती रिजवान अहमद द्वारा अदा कराई गई और देश मे अमन चेन की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर मुफ्ती रिजवान अहमद ने कहा की ईद उल फितर का त्यौहार खुशियों का पैगाम लेकर आता है। जिसे आपस में खुशियों के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए।
मुफ्ती रिजवान ने कहा कि हमारी वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो यही खुशनुमा इस्लाम का पैगाम है जो आपस में एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत से रहने का पैगाम देता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें