# sexsualगौलापार की फैक्ट्री आई सुर्खियों में, शारीरिक शोषण की शर्त पर ही मिलती है नौकरी ! महिला ने एस पी सिटी को दी तहरीर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. com

हल्द्वानी के बड़े घराने की फैक्ट्री चर्चा में आ गई है इस फैक्ट्री में शारीरिक शोषण के शर्त पर ही नौकरी मिलती है ऐसा ही एक मामला आज हल्द्वानी में आया जहां एक महिला एसपी सिटी के पास अपनी तहरीर लेकर आई उसने कहा कि उसका पति बीमार था और बीमारी में कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते वह नौकरी पर गई मैनेजर ने फैक्ट्री के आउट हाउस में उसके साथ बलात्कार किया ।

बीमार पति के लिए मजबूरी में नौकरी कर रही एक महिला का फैक्ट्री के मालिक ने शारीरिक शोषण किया। उससे दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने फैक्ट्री मालिक से शिकायत की तो मैनेजर पर कार्रवाई के बजाय उसने महिला को ही नौकरी से निकाल दिया। 

मामले में पीड़िता ने पहले सीओ से लिखित शिकायत की और फिर शनिवार को मामला लेकर एसपी सिटी हरबंस सिंह के पास पहुंची। महिला ने एसपी सिटी से कहा कि उसके पति बीमार रहते हैं और बीमारी की वजह से वह काम नहीं करते पाते। पति के इलाज के लिए करीब डेढ़ साल पहले उसने गौलापार स्थित एक फूड फैक्ट्री में नौकरी कर ली।

आरोप है कि फैक्ट्री के मैनेजर ने उसके साथ कभी फैक्ट्री में तो कभी फैक्ट्री की ओर से मिले सर्वेंट क्वार्टर में उसके साथ दुष्कर्म किया। मुंह खोलने पर उसने जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी, लेकिन जब मैनेजर का शोषण बढ़ता रहा तो उसने फैक्ट्री के मालिक से मैनेजर की शिकायत कर दी।
लेकिन शिकायत का उल्टा नतीजा सामने आया। मालिक ने मैनेजर पर कार्रवाई करने के बजाय उसे ही नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद महिला शिकायत लेकर सीओ सिटी के पास पहुंची और जब वहां से भी उसे कार्रवाई होती नहीं दिखी तो शनिवार को उसने एसपी सिटी हरबंस सिंह को लिखित शिकायत दी। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। 
फैक्ट्री मालिक की काठगोदाम थाने में है हनककि
हल्द्वानी : पीड़िता ने अपना पक्षा एसपी सिटी के सामने रखा। जिसके बाद उन्होंने पूछा कि वह मामले की शिकायत लेकर काठगोदाम थाने क्यों नहीं गई। इस पर महिला ने कहा कि काठगोदाम थाने जाने से कोई फायदा नहीं है। क्योंकि फैक्ट्री के मालिक की थाने में हनक है। अगर वह शिकायत लेकर वहां जाती तो उसे भगा दिया जाता या फिर तहरीर लेने के बाद कार्रवाई ही नहीं की जाती।  
 शारीरिक शोषण पर मिलती है फैक्ट्री में नौकरी
हल्द्वानी : पीड़िता ने फैक्ट्री के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि मैनेजर ने फैक्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं और लड़कियों से दुष्कर्म किया है। उसने हर किसी को यही धमकी दी है कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जो महिला या लड़की शारीरिक शोषण सहती रहती हैं उनकी नौकरी सुरक्षित रहती है और आवाज उठाने वालों को निकाल दिया जाता है।