अभियंताओं ने यहाँ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोष व्यक्त जतायी नाराजगी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

लोक निर्माण खंड के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ शान द्वारा की गई उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई के विरोध में इंजीनियरो ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यवाही से अभियंताओं के मनोबल पर विपरीत फर्क पड़ता है।

इसीलिए कार्यवाही से पहले समुचित विषयों पर विचार किया जाना चाहिए था उन्होंने कहा कि उजाला परिसर भवाली में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व सभी सड़कों पर पैच वर्क पूरा कर लिया गया था और माननीय न्यायमूर्तियों एवम जिलाधिकारी द्वारा अच्छे कार्य करने का भी पत्र दिया गया । इसके बावजूद अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि सचिव लोग निर्माण विभाग शैलेश बगोली ने कहां की इस मामले पर हो सकता में निर्णय लिया जाएगा या किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।

अभियंताओं ने कहा कि विकास कार्यों में हमेशा जुटा रहने वाला राष्ट्रीय निर्माण खंड हमेशा अपने टारगेट पूरे करने में पूरी मेहनत से कार्य करता है। बैठक मैं मौजूद अभियंताओं ने कहा कि सचिव द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद वह अपना आंदोलन पर लाल स्थगित कर रहे हैं अगर अनुशासनात्मक कार्यवाही समाप्त नहीं की गई तो डिप्लोमा इंजीनियर संघ और डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के निर्देश पर दोबारा आंदोलन शुरू किया जा सकता है

इस मौके पर सहायक अभियंता इंजीनियर एमबी थापा, कपिल कुमार जीके पांडे आरपी पांडे , मनोज भट्ट प्रमोद भट्ट अपर सहायक अभियंता जीएस मनराल, दीपिका टम्टा, पूनम बिष्ट, सुनीता वर्मा तथा हर्षित जोशी समेत कई इंजीनियर मौजूद रहे