#dhirender रायपुर स्टेडियम में नहीं अब यहां लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, इस वजह से हुआ बदलाव

ख़बर शेयर करें

बाबा बागेश्वर धाम का दरबार चार नवंबर को देहरादून में लगने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। पहले धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में लगने जा रहा था। लेकिन अब आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है।

Ad
Ad

.
दरबार के कार्यक्रम स्थल में हुआ बदलाव
अपने बयानों और चमत्कार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार चार नवंबर को दून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में लगेगा। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में अनुमति को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिलने और सुरक्षा कारणों के चलते आयोजन स्थल में बदलाव किया गया।

खेल निदेशालय ने दी अनुमति
परेड ग्राउंड खेल मैदान में दरबार लगाने के लिए खेल निदेशालय से अनुमति मिल गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई है। बता दें उत्तराखंड में पहली बार बाबा बागेश्वर धाम का दरबार लगने जा रहा है। ऐसे में देहरादून के अलावा अन्य राज्यों से भी भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

dehradun news
परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में लगेगा दरबार
बता दें श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में कराया जा रहा था। लेकिन गुरुवार को अनुमति को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब दरबार देहरादून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में शाम चार बजे से रात 10 बजे तक लगेगा।

सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

.
चार नवंबर को बाबा बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। दरबार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। कार्यक्रम में अन्य राज्यों से भी भक्तों के आने की संभावना है।